गुरुवार, 7 मई 2015

BAGHELI SAHITYA: अस्पताल में बैठा है किन्तु रोगी नही है। ।

BAGHELI SAHITYA: अस्पताल में बैठा है किन्तु रोगी नही है। ।: मुक्तक  --------------------------------------------------------- तुमने गरीबी देखी  है ?भोगी नही है।  तू ए सी का डिब्बा है जनरल बोगी...

अस्पताल में बैठा है किन्तु रोगी नही है। ।

मुक्तक 

---------------------------------------------------------
तुमने गरीबी देखी  है ?भोगी नही है। 
तू ए सी का डिब्बा है जनरल बोगी नही है। । 
देख भाल करने आया है बीमार की 
अस्पताल में बैठा है किन्तु रोगी नही है। । 
हेमराज हंस -----9575287490 

बुधवार, 6 मई 2015

माया नगरी भूल मत तू अपना अस्तित्व।

माया नगरी 

माया नगरी भूल मत  तू अपना अस्तित्व। 
निर्धन  के ही  हाँथ में है तेरा व्यक्तित्व। । 
हेमराज हंस
 

कुत्ता है इस विश्व का वफादार इक जीव।

दोहा 

कुत्ता है इस विश्व का वफादार इक जीव। 

चाटुकारिता की कभी रखी न उसने नीव। । 

हेमराज हंस

 

हे !न्याय तंत्र तुमने यहां पुनः कर दिया सिद्ध।

दोहा  

हे !न्याय तंत्र तुमने यहां पुनः कर दिया सिद्ध। 
विधि के है ऊपर नही कितना रहे प्रसिद्ध। । 
हेमराज हंस
 

BAGHELI SAHITYA: वैभव जब करने लगा निर्धन का अपमान।

BAGHELI SAHITYA: वैभव जब करने लगा निर्धन का अपमान।: दोहा  वैभव जब करने लगा निर्धन का अपमान।  भारत माता रो पड़ी कर जन गण मन गान। ।  हेमराज हंस

BAGHELI SAHITYA: वैभव जब करने लगा निर्धन का अपमान।

BAGHELI SAHITYA: वैभव जब करने लगा निर्धन का अपमान।: दोहा  वैभव जब करने लगा निर्धन का अपमान।  भारत माता रो पड़ी कर जन गण मन गान। ।  हेमराज हंस

वैभव जब करने लगा निर्धन का अपमान।

दोहा 

वैभव जब करने लगा निर्धन का अपमान। 
भारत माता रो पड़ी कर जन गण मन गान। । 
हेमराज हंस 

BAGHELI SAHITYA: बोलो किसके बाप की है ये देश जगीर। ।

BAGHELI SAHITYA: बोलो किसके बाप की है ये देश जगीर। ।: दोहा ------------------------------------------------- अस्सी यहां गरीब हैं प्रतिशत बीस अमीर।  बोलो किसके बाप की है ये देश जगीर। ।  हेम...

बोलो किसके बाप की है ये देश जगीर। ।

दोहा

-------------------------------------------------
अस्सी यहां गरीब हैं प्रतिशत बीस अमीर। 
बोलो किसके बाप की है ये देश जगीर। । 
हेमराज हंस ---