मंगलवार, 12 मई 2015

पर कुलीन की कोख से आये सब दिन बुद्ध। ।

दोहा 

सदा गरीबों ने लड़ा लोकधर्म का युद्ध। 
पर कुलीन की कोख से आये सब दिन बुद्ध। । 
                
हेमराज हंस 

सोमवार, 11 मई 2015

मुक्तक 

------------------------------------------
अपना के तेल मा खरी अस जना थी। 
संवेदना मसखरी अस जना थी। । 
जे डबल रोटी का कलेबा करा थें 
उनही अगाकर जरी अस जना थी। । 
हेमराज हंस -- 

गुरुवार, 7 मई 2015

दोहा 

-----------------------------------------
पूंजी पति की देखिये सूझ बूझ तरकीब। 
हरे लाल के रंग में बंटता रहा गरीब। । 
हेमराज हंस 

जनमेजय को डस रहे नाप नाप कर पाप। ।

दोहा 

-------------------------------
वैचारिक सी वामियां सिद्धांतों के पाप । 
जनमेजय को डस रहे नाप नाप कर सांप । । 
हेमराज हंस ------9575287490 

BAGHELI SAHITYA: पसीना के पूत का गैती देखाउथे। ।

BAGHELI SAHITYA: पसीना के पूत का गैती देखाउथे। ।: मुक्तक  ------------------------------------------------------------------- उई अउठा मा पहिर के  पैती देखाउथें।  पसीना के पूत का  गैती द...

पसीना के पूत का गैती देखाउथे। ।

मुक्तक 

-------------------------------------------------------------------
उई अउठा मा पहिर के  पैती देखाउथें। 
पसीना के पूत का  गैती देखाउथे। ।
ज्याखर  धधे हें मंत्री जी जेल मा 
ओऊ सदाचार कै तैती देखाउथे। । 
हेमराज हंस ---9575287490 

BAGHELI SAHITYA: अस्पताल में बैठा है किन्तु रोगी नही है। ।

BAGHELI SAHITYA: अस्पताल में बैठा है किन्तु रोगी नही है। ।: मुक्तक  --------------------------------------------------------- तुमने गरीबी देखी  है ?भोगी नही है।  तू ए सी का डिब्बा है जनरल बोगी...

अस्पताल में बैठा है किन्तु रोगी नही है। ।

मुक्तक 

---------------------------------------------------------
तुमने गरीबी देखी  है ?भोगी नही है। 
तू ए सी का डिब्बा है जनरल बोगी नही है। । 
देख भाल करने आया है बीमार की 
अस्पताल में बैठा है किन्तु रोगी नही है। । 
हेमराज हंस -----9575287490 

बुधवार, 6 मई 2015

माया नगरी भूल मत तू अपना अस्तित्व।

माया नगरी 

माया नगरी भूल मत  तू अपना अस्तित्व। 
निर्धन  के ही  हाँथ में है तेरा व्यक्तित्व। । 
हेमराज हंस
 

कुत्ता है इस विश्व का वफादार इक जीव।

दोहा 

कुत्ता है इस विश्व का वफादार इक जीव। 

चाटुकारिता की कभी रखी न उसने नीव। । 

हेमराज हंस