शुक्रवार, 24 जुलाई 2015

BAGHELI SAHITYA: by hemraj hans---अफजल को फाँसी मिली राष्ट्राध्यक्ष...

BAGHELI SAHITYA: by hemraj hans---अफजल को फाँसी मिली राष्ट्राध्यक्ष...: दोहा  'हंस ' योग्यता का सदा रहा सुखद परिणाम।  अफजल को फाँसी मिली राष्ट्राध्यक्ष कलाम। ।  हेमराज हंस   9575287490

by hemraj hans---अफजल को फाँसी मिली राष्ट्राध्यक्ष कलाम। ।

दोहा 

'हंस ' योग्यता का सदा रहा सुखद परिणाम। 
अफजल को फाँसी मिली राष्ट्राध्यक्ष कलाम। । 
हेमराज हंस   9575287490 

बुधवार, 22 जुलाई 2015

जो खेलने के आदी है रोटियों के कौर से।

मुक्तक 

जो खेलने के आदी है रोटियों के कौर से। 
अपने जिगर के टुकड़े को देखा है गौर से। । 
अपने अपने पेट के साहब बने हुये 
वो स्वार्थी परमार्थी बनते है और से। । 
हेमराज हंस  9575287490 

BAGHELI SAHITYA: kavi hemraj hans जिसकी छाती दहक रही है उसके अंतर म...

BAGHELI SAHITYA: kavi hemraj hans जिसकी छाती दहक रही है उसके अंतर म...: मुक्तक  जिसकी छाती दहक रही है उसके अंतर मन से पूंछ।  वृक्ष कटे जिन अरमानों के तू उस नंदनवन से पूंछ। ।  सुविधाओ से लवारेज है फिर भी च...

kavi hemraj hans जिसकी छाती दहक रही है उसके अंतर मन से पूंछ।

मुक्तक 

जिसकी छाती दहक रही है उसके अंतर मन से पूंछ। 
वृक्ष कटे जिन अरमानों के तू उस नंदनवन से पूंछ। । 
सुविधाओ से लवारेज है फिर भी चैन नदारत है 
सुखा दिया है क्यों तेरा सुख उत्तर अपने धन से पूंछ। । 
  हेमराज हंस   9575287490 

बुधवार, 8 जुलाई 2015

hemraj hans सेवा रूपी दलों को गिरोह न बनाइये। ।

मुक्तक 

घर को कंदरा खोह न बनाइये। 
सामंजस्य को विद्रोह न बनाइये। । 
चरित्र से ही देश की पहचान होती है 
सेवा रूपी दलों को गिरोह न बनाइये। । 
हेमराज हंस --9575287490 

hemraj hans भले अभावों से सदा रहे जूझते जंग।


भले अभावों से सदा रहे जूझते जंग। 
पर जीवन के चित्र में हो ईमान का रंग। । 
हेमराज हंस --9575287490 

रविवार, 5 जुलाई 2015

शनिवार, 4 जुलाई 2015

hemraj hans मदरसों की बात करते हैं। ।


वे आदर्शों की बात करते हैं। 
बीते वर्षों की बात करते हैं। । 
जिनके बच्चे वहां नही पढ़ते 
वे सरकारी स्कूल औ
 मदरसों की बात करते हैं। । 
हेमराज हंस --9575287490